अपार्टमेंट में हो रहा था देहव्यापार, विदेशी लड़कियां पकड़ी गईं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके में मंगलवार को देह व्यापार के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है. लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के अलकनंदा एनक्लेव अपार्टमेंट के एक फ्लैट में इसका संचालन किया जा रहा था.

पड़ोसियों को इन लोगों की गतिविधियों पर कई दिनों से शक हो रहा था, इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके आधार पर पुलिस छापा मारने पहुंची. मौके पर फ्लैट में 10 विदेशी महिलाओं को पकड़ा गया. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

पड़ोसियों को काफी समय से था शक

जानकारी में सामने आया है कि पड़ोसी काफी दिनों से ऐसी गतिविधियों को देख रहे थे और इसको लेकर उनमें काफी चर्चा थी. पुख्ता जानकारी के बाद ही उन्होंने मंगलवार को पुलिस को इसकी सूचना दी. इस दौरान उन्हें फ्लैट में विदेशी युवतियों और कई पुरुषों के होने की जानकारी थी. इसलिए उन्होंने पुलिस को तुरंत सूचना दी.

 

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube