अमरिंदर ने कहा-पंजाब व पड़ोसी राज्यों पर पड़ेगा मालगाडिय़ों पर रोक का असर, सुखबीर भी चिंतित

पंजाब में रेलवे के मालगाडि़यों का परिचालन बंद करने के फैसले पर मुख्‍यमंत्री क‍ैप्‍टन अमरिंदर सिंह व अन्‍य सियासी दलों ने चिंता जताई है। कैप्टन अमरिंदर ने कहा है कि मालगाडिय़ों के परिचालन को रोकने का असर केवल पंजाब की आर्थिक हालत पर पड़ेगा और इसका पड़ोसी राज्यों पर भी बुरा असर होगा। शिरोमणि अकाली दल के अध्‍यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि इस निर्णय से पंजाब के उद्योग, कारोबार और खेती बर्बाद हो जाएगी।

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा, इससे आंंदोलनकारी किसान और भड़केंगे

सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले 24 व 25 अक्टूबर को मालगाडिय़ों के परिचालन पर रोक लगा दी थी। अब इस अस्थायी रोक को चार दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। कैप्टन ने आशंका जताई कि रेलवे द्वारा पंजाब में मालगाडिय़ों को न चलाने का फैसले का असर राज्य सरकार की ओर से किसानों के साथ बातचीत करके हासिल की गई सफलता पर पड़ सकता है। इससे केंद्रीय कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसान और भड़क सकते हैैं।

I was put behind bars when I was 21 for something I haven't done. I checked all the guide on the net, but none of them worked.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube