आतंकी आदिल और आसिफ का घर उड़ाया, आदिल की जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपए का इनाम घोषित

पहलगाम आतंकी हमले के दो आतंकियों के खिलाफ बड़ा एक्शन सामने आया है. शुक्रवार की सुबह ही त्राल स्थित आतंकी आसिफ के घर को बम से उडा़या गया. जबकि आदिल के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई.

 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार ने पूरे देश को झकझोर दिया है. 26 लोगों की मौत 17 लोग इस आतंकी हमले में घायल हो गए. हालांकि इसके बाद से ही भारत सरकार एक्शन मोड में है और लगातार आतंकियों की कमर तोड़ने के साथ उन्हें मुंहतोड़ जवाब भी दिया जा रहा है. इसी कड़ी में हमले के दो दिन बार सुरक्षाबलों ने बड़ा एक्शन लेते हुए आतंकी आसिफ शेख और आदिल हुसैन के घरों को तबाह कर दिया. आसिफ के घर को जहां बम से उड़ाया गया है वहीं आदिल के घर पर बुलडोजर चलाया गया.

आदिल पर 20 लाख रुपए का इनाम

बता दें कि पहलगाम हमले के आतंकी आदिल हुसैन को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से भी एक्शन लिया गया है. सर्च ऑपरेशन के बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आदिल की वांटेड घोषित किया है. यही नहीं आदिल की जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की गई है. इसको लेकर बकायदा जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से पोस्टर भी जारी किया गया है. इस पोस्टर में आदिल का स्केच भी शामिल है.

आसिफ और आदिल के घर उड़ाए

त्राल में सुबह ही जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकी आसिफ के घर पहुंची और घर में विस्फोटकों का जखीरा था. इसमें जोरदार धमाका हुआ. इसके अलावा एक आतंकी जिसका नाम आदिल हुसैन है उसकी भी पहलगाम हमले में संलिप्तता पाई गई थी उसके घर को बुलडोजर से ढहाया गया. बता दें कि पहलगाम हमले के बाद आतंकियों ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वह सुरक्षा एजेंसियों को चुनौती देते नजर आ रहे थे.

आर्मी चीफ के पहुंचने से पहले एक्शन

बता दें कि आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. इससे पहले ही दो आतंकियों के खिलाफ बड़ा एक्शन देखने को मिला है. इसके अलावा एनआईए की टीम ने भी गुरुवार को हमले वाली जगह से लेकर अन्य जगहों की बारिकी से जांच की है. एनआईए भी इस हमले से जुड़े अहम सुराग तलाशने में जुटी है. माना जा रहा है कि सभी दहशतगर्द हमले के बाद से ही आस-पास के इलाके में छिपे हैं.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube