आतंक का सरगना पाकिस्तान खुद आतंकी हमलों से परेशान, संयुक्त राष्ट्र में दुनिया के सामने रोया

 पाकिस्तान ने UN में TTP-BLA से खतरे की बात मानी. पाकिस्तान ने कहा कि आधुनिक हथियार हमारे लिए खतरा हैं.

दुनिया भर में आतंक फैलाने वाला पाकिस्तान अब खुद आतंक से परेशान है. आतंक का सरगना पाकिस्तान रो रहा है. दरअसल, पाकिस्तान के काउंसलर सैयद आतिफ रजा ने जोरों-शोरों से संयुक्त राष्ट्र में आतंक का मुद्दा उठाया है. अफगानिस्तान में अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए पाकिस्तान ने हमेशा वहां के संगठनों को फंडिंग की है. अब वही संगठन पाकिस्तान का सर दर्द बन गए हैं.

पाकिस्तानी सेना के लिए अब तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) सहित अन्य संगठन सबसे बड़ी चुनौती बन गए हैं. खास बात है कि इन संगठनों के पास पाकिस्तानी सेना से ज्यादा खतरनाक और आधुनिक हथियार हैं.

अमेरिका से आए आधुनिक हथियार

अमेरिका ने अगस्त 2021 में अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुला लिया था. लेकिन अमेरिका की सेना ने सात बिलियन डॉलर का सैन्य सामान वहीं छोड़ दिया. इनमें भारी मात्रा में हथियार, नाइट विजन डिवाइसेज और गोला-बारूद सहित अन्य सैन्य उपकरण शामिल हैं. अमेरिका के जाने के बाद तालिबान ने हथियारों पर कब्जा कर लिया. अब यही हथियार पाकिस्तान की सेना को चुनौती दे रहे हैं.

TTP और BLA की बढ़ती ताकत

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के काउंसलर ने खुलकर ये बात स्वीकार की है. उन्होंने स्वीकार किया कि आधुनिक हथियार पाकिस्तान की सुरक्षा के लिए खतरा बन गई है. उन्होंने दुनिया से अपील की है कि इन हथियारों पर नियंत्रण लगाए, जिससे आतंकियों तक हथियारों की पहुंच को रोका जा सके.

बीएलए ने हाईजैक की ट्रेन

पाकिस्तान में आतंकी हमले तो अकसर होते रहते हैं पर हाल ही में एक ऐसी घटना हुई, जिसपर दुनिया भर का ध्यान गया. दरअसल, बीएलए ने पेशावर जा रही एक ट्रेन को ही हाईजैक कर लिया था. BLA ने इंजन की तरफ रॉकेट लॉन्चर दागे थे. अगले दिन जब मीडिया वहां पहुंचा तो वहां का खौफनाक मंजर था. पटरियों और ट्रेन के नीचे लाश पड़ी थी. पटरियां भी टूटी हुई थी. हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और बंधकों को छुड़वा लिया

 

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube