इंदौर बावड़ी हादसाः मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष पर गैर इरादतन हत्या का केस

इंदौर। रामनवमी के अवसर पर शहर के श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में बावड़ी की धत धंसने के हादसे में कुल 36 लोगों की जान गई है जबकि 18 लोग घायल हुए हैं, जिनका अभी इलाज चल रहा है। मामले में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुई दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिये हैं। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि जांच के बिन्दु तय किये जा रहे हैं। मजिस्ट्रीयल जांच की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर को सौंपी गई है।

गौरतलब है कि इंदौर के स्नेह नगर के पास पटेल नगर में करीब 60 साल पुराने मंदिर में गुरुवार को रामनवमी पर पूजा की जा रही थी। यहां 11 बजे हवन शुरू हुआ था। मंदिर परिसर के अंदर बावड़ी की गर्डर फर्शी से बनी छत पर 60 से ज्यादा लोग बैठे थे। दोपहर करीब सवा बारह बजे स्लैब भरभराकर गिर गया और सभी लोग 60 फीट गहरी बावड़ी में जा गिरे। गुरुवार को रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चला। इसके बाद शुक्रवार सुबह तक यहां 35 लोगों के शव बरामद हो चुके थे जबकि एक व्यक्ति लापता था। उसकी तलाश लगातार जारी थी। राहत एवं बचाव कार्य में सेना के जवानों की भी मदद ली गई। सुबह मंदिर की दीवार और बावड़ी की स्लैब तोड़कर दोबारा रेस्क्यू शुरू किया। दोपहर करीब 12 बजे लापता 53 वर्षीय सुनील नाम के शख्स के शव को बाहर निकाला गया। इसके साथ ही राहत एवं बचाव कार्य पूरा हो गया। कुल 36 लोगों की मृत्यु दर्ज की गयी, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों की स्थिति खतरे के बाहर बतायी गयी है। हालांकि कुछ घायलों का गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में इलाज चल रहा है। शेष जनरल वार्ड में भर्ती हैं।

मृतकों में भारती (50) पत्नी परमानंद निवासी स्नेह नगर, मधु भस्मानी (48) पत्नी राजेश निवासी सर्वोदय नगर, दक्षा बेन पटेल (55) पत्नी लक्ष्मीकांत निवासी पटेल नगर, जयवंती खूबचंदानी (84) पत्नी परमानंद निवासी स्नेह नगर, लक्ष्मी (70) पत्नी रतिलाल निवासी पटेल नगर, इंद्रकुमार हरवानी (47) पुत्र थवर दास निवासी साधु वासवानी नगर, मनीषा मोटवानी (23) पत्नी आकाश निवासी साधु वासवानी नगर, गंगाबेन (68) पत्नी गंगादास निवासी पटेल नगर, भूमिका (30) पत्नी उमेश खानचंदानी निवासी लिंबोड़ी इंदौर, कनक पटेल (30) पत्नी कौशल पटेल निवासी पटेल नगर, पुष्पा पटेल (48) पत्नी दिनेश पटेल निवासी स्नेह नगर, करिश्मा (24) पुत्री राम वाधवानी निवासी सर्वोदय नगर, वर्षा पाल (35) पत्नी रवि पाल, निवासी साजन नगर, पिंटू (38) पुत्र मंगल सिंह निवासी सर्वोदय नगर, लोकेश (26) पुत्र सुरेश निवासी साधु वासवानी नगर, पुष्पा पाल (58) पत्नी रामकरण पाल निवासी साजन नगर, शारदाबेन (62) पत्नी केशव लाल निवासी पटेल नगर, महक (13) पुत्री राजेश निवासी सर्वोदय नगर, सुभाष (65) पुत्र सुखलाल निवासी पंचशील नगर, तनीष (8) पुत्र रवि पाल निवासी साजन नगर, प्रियंका (37) पत्नी परेश पटेल निवासी पटेल नगर, राजेन्द्र दशोर (54) पुत्र बद्रीनारायण निवासी स्नेह नगर, हितांश (2) पुत्र प्रेमचंद निवासी लिंबोड़ी इंदौर, नंदकिशोर (52) पुत्र मोहनदास निवासी सिंधी कालोनी इंदौर, कस्तूर बेन (65) पत्नी मनोहर भाई पटेल निवासी पटेल नगर इंदौर, घनश्याम (40) पुत्र नोतनदास निवासी सिंधी कालोनी, सुरेश गुलानी (56) पुत्र अर्जुन दास निवासी साधु वासवानी नगर, जितेन्द्र सोलंकी (28) पुत्र रतन सोलंकी निवासी अलीराजपुर, जयाबेन पटेल (70) पुत्र गंगाराम पटेल निवासी पटेल नगर, विनोद पटेल (58) पुत्र धनजी पटेल निवासी पटेल नगर, इंदर चांदकी (47) पुत्री नारायण दास निवासी साधु वासवानी नगर, रतनबेन पटेल (82) पत्नी नानजी भाई पटेल निवासी पटेल नगर, शारदा लाड़ (84) पत्नी हरकचंद लाड़ निवासी स्नेह नगर, उषा गुप्ता (75) पत्नी प्रहलाद दास निवासी स्नेह नगर और 53 वर्षीय सुनील शामिल है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube