उत्तरकाशी: रोती बिलखती मुख्यमंत्री धामी से बोली खुशबू- मेरे मम्मी पापा से बात करवा दो सर

धराली गांव की कई महिलाएं और युवतियां बृहस्पतिवार को सुबह जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने पहुंच गए। वहां पर सीएम के पहुंचते ही खुशबू पंवार और अन्य युवतियां रो पड़ीं। उनका कहना था कि तीन दिन हो गए हैं, लेकिन उनके माता-पिता और परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया है। कहा कि पहले ही हादसे में चाचा, चाची और मासूम बच्चा लापता है। अब मां पिता से बात नहीं हो पाई।

खुशबू, अंकिता पंवार, तनुजा पंवार, स्वाती युवतियों के साथ बीना पंवार, पुष्पा पंवार आदि कई महिलाएं सुबह ही जिला अस्पताल पहुंच गई थीं। वहां पर उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि मुख्यमंत्री धामी अस्पताल आ रहे हैं। खुशबू ने बताया कि जिस दिन आपदा आई थी उस दिन थोड़ी देर के लिए पिता से बात हुई कि तेरे चाचा-चाची चले गए। उसके बाद से उनसे बात नहीं हो पाई।

उन्होंने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उनके पिता बहुत कमजोर दिल के हैं। दो दिन से कोई खबर नहीं मिल पाने से उन्होंने अनहोनी का डर है। सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि शुक्रवार से धराली से सभी लोगों को निकालने की अभियान शुरू किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube