उत्तराखंड: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी मिलेगा आयुष्मान कार्ड का लाभ, सूचीबद्ध करने के दिए गए निर्देश

केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित आयुष्मान योजना का लाभ अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी मिलेगा। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए हैं। इससे आम लोगों को उनके घर के नजदीक ही आयुष्मान कार्ड पर निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की सीईओ रीना जोशी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारकों को गांव के समीप ही निशुल्क उपचार की सुविधा देने के लिए सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को योजना में सूचीबद्ध किया जाएगा। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अधिकारियों व जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की वर्चुअल बैठक में सीईओ ने कहा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में प्राथमिक स्तर के स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध किया गया है। लाभार्थियों को उसका लाभ मिल रहा है। इसी तर्ज पर प्रदेश में नई व्यवस्था को शुरू किया जाएगा।

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में कुल 614 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 83 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। वर्तमान में 59 सीएचसी आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध हैं। सीईओ ने बताया कि पीएचसी केंद्रों को सूचीबद्ध करने के लिए शीघ्र ही प्रशिक्षण दिया जाएगा। सरकार की प्राथमिकता के अनुसार आयुष्मान योजना का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचाया जाएगा। एक भी व्यक्ति किसी भी कारण से लाभ से वंचित नहीं रहे। इसे गंभीरता से लिया जाएगा।

केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित

जनपदपीएचसी
अल्मोड़ा65
बागेश्वर29
चमोली39
चंपावत18
देहरादून62
हरिद्वार40
नैनीताल51
पौड़ी गढ़वाल93
पिथौरागढ़53
रुद्रप्रयाग38
टिहरी54
उधम सिंह नगर40
उत्तरकाशी32

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube