एयरटेल ने नई सर्विस लॉन्च की ‘Airtel WiFi Zone

जियो के आने के बाद से ही टेलीकॉम कंपनियों के बीच ग्राहकों को लुभाने की एक होड़ मची है। इनमें से कई कंपनियां गूगल की तरह पब्लिक वाई-फाई भी अपने ग्राहकों को दे रही हैं, हालांकि इस मामले में भारत संचार निगम लिमिटेड सबसे आगे है। BSNL ने पूरे देश में करीब एक लाख वाई-फाई हॉट-स्पॉट लगाए हैं। वहीं अब एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सर्विस लॉन्च की है जिसका नाम ‘Airtel WiFi Zone‘ है। एयरटेल की यह सेवा कंपनी के प्री-पेड ग्राहकों के लिए है। इसके तहत ग्राहकों को 20 जीबी तक डाटा फ्री में दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कैसे मिलेगा यह फ्री डाटा। सबसे पहले आपको बता दें कि एयरटेल वाई-फाई का फायदा सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जिन्होंने अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान वाला रिचार्ज कराया है। उदाहरण के तौर पर यदि आपने एयरटेल का 399 रुपये वाला प्लान खरीदा है तो आपको एयरटेल की ओर से 20 जीबी डाटा फ्री में मिलेगा। एयरटेल का कहना है कि एयरटेल वाई-फाई जोन की सुविधा हैदराबाद, दिल्ली, पुणे और बैंगलूरू में 500 जगहों पर उपलब्ध है। इसका फायदा आप उपरोक्त शहरों में कॉलेज, एयरपोर्ट, अस्पताल और रिटेल स्टोर जैसी जगहों पर उठा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube