गृहमंत्री अमित शाह ने सरकार की अहम कामयाबियां गिनाईं

नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शनिवार को 100 दिन पूरे हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इन 100 दिनों की उपलब्धियों को एक निर्णायक सरकार के तौर पर दिखाने का फैसला किया है. दूसरी पारी में मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बीजेपी आज (रविवार) उपलब्धियों का लेखा-जोखा पेश कर रही है. इसके लिए सरकार के मंत्री अलग-अलग शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में बीजेपी के चुनाव प्रचार का बिगुल फूंका. गृहमंत्री अमित शाह ने भी सरकार की अहम कामयाबियां गिनाईं हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार संसद के सत्र में जितने बिल पास हुए हैं, इतना काम संसद के किसी सत्र में पिछले 6 दशकों में नहीं हुआ. देर रात तक बैठकर सांसदों ने नए कानूनों पर चर्चा की. जम्मू कश्मीर और लद्दाख के करोड़ों साथियों के साथ मिलकर एक नई सोच के साथ, उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में जुटे हैं.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube