गेट एग्जाम के लिए तुरंत कर लें अप्लाई

आईआईटी गुवाहाटी की ओर से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2026) के लिए आवेदन की लास्ट डेट (लेट फीस के साथ) 13 अक्टूबर तक एक्सटेंड की गई है। ऐसे में जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं और किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। कल के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी।

500 रुपये लगेगी लेट फीस
गेट एग्जाम के लिए आवेदन करने पर अब अभ्यर्थियों को 500 रुपये लेट फीस का भुगतान करना होगा। ऐसे में सामान्य वर्ग को 2500 रुपये एवं एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग को 1500 रुपये फीस जमा करनी होगी। फीस भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

कैसे कर सकते हैं अप्लाई?
गेट एग्जाम में शामिल होने के लिए छात्र केवल ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। आप यहां दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करके स्वयं ही आवेदन कर सकते हैं।
गेट 2026 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर “एप्लीकेशन पोर्टल” पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर सकते हैं।
इसके बाद कैटेगरी के अनुसार निर्धारित फीस जमा करनी होगी।
अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

The first matchup of Saturday sees 6-seed Maryland vs. Tomb Discovery Even after death, Egyptian royalty still had to worry about protecting their prized possessions from thieves. When a Father loves his wife genuinely and not abusing her in any way he sets a very good precedent for his children his Boys would aspire to treat their wives well like they've seen him do while his Girls would want to marry a man just as loving as their Father. After the developers arrive with a bulldozer, to make a TV reporting-crew take more interest, Linda scares them off by flashing them her breasts, and many of the other residents join her, which gets sensationalized coverage, and halts the proceeding. Describe public relations efforts related to fans, publishing, and speaking engagements.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube