गोपालगंज में पुलिस मुठभेड़ में अपराधी के पैर में लगी गोली

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक अपराधी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुलिस की टीम चौकीदार झमेन्द्र राय की हत्या को लेकर जांच पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान पुलिस देर रात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गम्हरिया गांव पहुंची थी।

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस टीम को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। पुलिस की फायरिंग में एक अपराधी के पैर में गोली लग गई।

अपराधी की पहचान बिकेश कुमार के रूप में की गई है और जो गम्हरिया गांव का रहने वाला बताया जाता है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित भी पहुंचे और घायल अपराधी से पूछताछ की है।

बताया गया कि घायल अपराधी को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में थाने के एक चौकीदार की अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मंगलवार को उनका शव सुनसान स्थल से बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी झमेंद्र राय बैकुंठपुर थाने में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे। बताया गया कि सोमवार की शाम वह ग़महरी बथानी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। लौटने के क्रम में उसकी अपराधियों ने हत्या कर दी थी।

पुलिस ने चौकीदार से लूटी गई बाइक और मोबाइल को जब्त कर लिया है।

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube