
घटना में सास-ससुर, दादी और चाचा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी योगेंद्र गुर्जर का विवाहिता से पहले प्रेम प्रसंग था और वह बदला लेने के इरादे से साथियों के साथ हमला करने आया था। तिघरा पुलिस ने योगेंद्र सहित 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तिघरा में बुधवार रात एक परिवार पर बदमाशों ने हमला कर दहशत फैला दी। करीब 15 बदमाश हथियारों से लैस होकर घर में घुसे और दनादन फायरिंग की। बंदूक के बट से परिवार को पीटा और घर की गर्भवती बहू को उठाकर ले गए। हमले में सास-ससुर, चाचा और दादी घायल हुए हैं। घटना तिघरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बता दें गांव के एक युवक की शादी डेढ़ साल पहले श्योपुर जिले के एक गांव की लड़की से हुई थी। शादी के बाद से ही मुरैना जिले के तिलौंदा गांव का रहने वाला योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी महिला के पति को लगातार धमकाता और परेशान करता था। बुधवार रात रात योगेंद्र अपने साथियों कल्ली उर्फ किलेदार, डीपी, तहसिला, शेरू, भोला, बिज्जी, सत्यवीर और प्रदीप सहित करीब 15 लोगों के साथ युवक के घर पहुंचा।
घर में घुसकर पीटते रहे
बदमाशों ने घर पर हमला कर दिया। दस बदमाश फायरिंग करते रहे और पांच पीड़ित युवक के पिता, मां, दादी और चाचा को बंदूक के बटों से पीटते रहे। इसके बाद बदमाश उसकी पत्नी को उठा ले गए। पुलिस के मुताबिक आरोपी योगेंद्र का विवाहिता से पूर्व प्रेम प्रसंग था। योगेंद्र प्रेमिका को उठाने की फिराक में था। इसी कारण करवाचौथ से ठीक दो दिन पहले उठा ले गया। ससुर का कहना है कि बहू नौ महीने की गर्भवती है। इसी महीने घर में बच्चे की किलकारी गूंजने वाली थी। बदमाश आए। मुझे, मेरी पत्नी, मां और भाई को पीटा और बहू को उठाकर ले गए।
वहीं, सीएसपी कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि तिघरा पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टर का कहना है कि गोली किसी को नहीं लगी है। मारपीट से सभी लोग घायल हुए हैं। एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। पुलिस ने पीड़ित पति की शिकायत पर मुरैना निवासी योगेंद्र और उसके साथियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बदमाशों पर पहले से कई केस दर्ज हैं।
The main mission of this platoon is to keep the troop ready for war at all times. Maruti Suzuki has incorporated some impressive safety features in the car for the safety of the passengers. Patrick O'Donnell, professor of physics at University of Toronto, served as mathematical consultant for the film production. In addition, without the holocytochrome c-type synthase enzyme, the damaged cells may not be able to undergo apoptosis. Try it with sage and serve it on top of some cheese-filled ravioli or tortellini.



