
पंजाब में किसान जत्थेबंदियों ने बड़ा ऐलान किया है। संगठनों ने घोषणा की है कि 17 और 18 दिसंबर को वे DC ऑफिस के बाहर धरना देंगे। वहीं किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हुई, तो वे 19 दिसंबर को पूरे इलाके में रेलवे ट्रैक जाम कर बड़ा रोष प्रदर्शन करेंगे।
बता दें कि नाभा की सरकारी कोठी में ट्राली के पार्ट्स और अन्य चोरी का सामान बरामद होने के बाद विवाद गरमा गया है। किसान नेताओं का कहना है कि इस मामले ने प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर दिया है। किसान जत्थेबंदियों ने साफ किया है कि जब तक उचित कार्रवाई और जवाब नहीं दिया जाता, आंदोलन लगातार जारी रहेगा।



