पूर्वांचल का बस्ती जिला कोविड-19 जांच में अव्वल: 1500 से ज्यादा नमूनों का सफल परीक्षण

राघवेन्द्र प्रताप सिंह: पूर्वी उत्तर प्रदेश का बस्ती ऐसा जिला हैं जिसने कोविड जॉच में हजार के ऑकड़े को पार किया हैं। बस्ती जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के अनुसार कोविड -19 आपदा से जूझ रहे लोगो में बस्ती जिले में अभी तक 1500 से अधिक नमूनो का परीक्षण कर इस महामारी से निपटने में अपनी तत्परता सिद्ध की हैं। -बस्ती जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन.

बस्ती जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा एक अधिकारिक ऑकड़ा भी जारी किया जिसके अनुसार जिले में कोरोना जांच के लिए 1734 नमूने बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजे गये थे, जिसमें से 1448 की रिपोर्ट आ गई है। इसमें 1426 निगेटिव पाए गए, जबकि 23 का नमूना पॉजिटिव पाया गया था, हालांकि अभी 286 मामलों में रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं 11277 लोगों को होम क्वारंटीन, 767 लोगों को स्कूल क्वारंटीन व 165 लोगों को हॉस्पिटल क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है। उधर, लॉकडाउन के तहत 155978 फूड पैकेट (खाद्य सामग्री) वितरण किये गये।

वहीं बस्ती जिले में 26815 पंजीकृत श्रमिक हैं, जिनमें से 25803 श्रमिकों को 1000—1000 रुपये दिया जा चुका है और 41921 मजदूरों में से 33162 लोगों को एक हजार रुपये दिये गये। बस्ती के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के अनुसार लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 192 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की गयी हैं।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube