फिल्म ‘काला’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, नाना पाटेकर से भिड़ते हुए दिखे रजनीकांत

रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म ‘काला’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज किया गया है. इससे पहले फिल्म के हिंदी टीजर को भी फैन्स ने काफी पसंद किया था. फिल्म के इस ट्रेलर में रजनीकांत शानदार डायलॉग्स बोलते हुए नजर आ रहे हैं और अकेले अपने दुश्मनों को धूल चटाते हुए दिख रहे हैं. रजनी के अलावा इस ट्रेलर में नाना पाटेकर, और हुमा कुरैशी भी नजर आ रहे हैं.

बता दें कि इस फिल्म में नाना पाटेकर एक पॉलिटिशियन की भूमिका में नजर आएंगे. ट्रेलर की शुरुआत में नाना एक स्लम एरिया के लोगों को संबोधित करते हुए नजर आते हैं. वह भाषण देते हुए कहते हैं कि इस गरीबी को अंधकार को प्रकाश में बदल देंगे. वहीं इसके बाद रजनीकांत की कॉमिक एंट्री होती है. रजनी ‘काला करीकलन’ नाम के गैंगस्टर का रोल कर रहे हैं.

बता दें कि साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ का इंतजार फैन्स बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. पहले यह फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 7 जून कर दी गई. फिल्म को धनुष ने प्रोड्यूस की है और इसे डायरेक्ट पीए रनजीथ कर रहे हैं. फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर की जिन्दगी पर बेस्ड होगी. जिसको मुंम्बई में नाम दिया जाता है काला. ये फिल्म हिन्दी और तेलुगू में रिलीज होगी.

YouTube player

वहीं दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ और यूनिवर्सल पिक्चर्स इंडिया की फिल्म ‘जुरासिक वल्र्ड : फालन किंगडम’ 7 जून को बड़े पर्दे पर टकराने के लिए तैयार है. जुरासिक वल्र्ड सीरीज की यह दूसरी फिल्म भारत में गुरुवार को 2300 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हो रही है.जुरासिक वल्र्ड ‘फॉलन किंगडम’ अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube