भगवान महावीर सब सभी की प्रेरणाः ब्रजेश पाठक

लखनऊ।  भगवान महावीर हम सभी के आर्दश हैं। प्रेरणास्त्रोत हैं। अराध्य हैं। जियो और जीने दो के उनके महान संदेश को हम आत्मसात करते हैं। भगवान महावीर का संर्पूण जीवन स्व व पर के अभ्युदय की जीवंत प्रेरणा है। यह कहना है प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का। वे बुधवार को डालीगंज पुल पर आयोजित भगवान महावीर की प्रतिमा, गणिनी आर्यिका श्री ज्ञानमती कीर्तिस्तंभ, प्रतिमा हेतु प्लेटफार्म के शिलान्यास एवं प्रतिमा पुनःस्थापना कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। अयोध्या में विराजमान पूज्य ज्ञानमती माता जी के आशीर्वाद से अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा परिषद (उत्तर प्रदेश प्रांत) द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि भगवान महावीर का जीवन हमें सत्य और ज्ञान की ओर लेकर जाता है। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन मानव कल्याण में लगा दिया।

उन्होंने बताया कि यहां स्थापित भगवान महावीर की प्रतिमा को 17 अगस्त 2012 को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। जैन समाज द्वारा मकराना, राजस्थान से कुशल कारीगरों को बुलाकर मूर्ति को पुनः वास्तविक स्वरूप में लाया गया। डिप्टी सीएम ने इस सफल आयोजन के लिए जैन समाज के सभी लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी, विधायक नीरज बोरा, स्वामी रवींद्र कीर्ति जी महाराज, पार्षद अनुराग मिश्रा, कैलाश चंद्र जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा परिषद जीवन प्रकाश जैन, अध्यक्ष युवा परिषद आदीश जैन, अमर चंद जैन, रीतेश जैन, संजीव जैन, नीतीश जैन, शुभ चंद्र जैन, वीर कुमार जैन, ब्रजेश जैन, केसी जैन, सिद्धार्थ जैन, शुम्भुनाथ तिवारी व अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube