भारत के खौफ में जी रहा है पाकिस्तान, आधी रात में कहा- 36 घंटे के अंदर-अंदर हम पर हमला हो सकता है

पाकिस्तानी मंत्री भारत के खौफ में है. इस बीच, रात में तीन बजे उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि भारत 24-36 घंटे में हम पर हमला कर सकता है.

पूरा पाकिस्तान भारत के खौफ में जी रहा है. पाकिस्तान को डर है कि भारत हम पर कभी भी हमला कर सकता है. सिर्फ आम नागरिक ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के मंत्री भी भारत के आक्रामक रुख से डरे हुए हैं. आलम तो ये है कि पाकिस्तान के एक केंद्रीय मंत्री ने तो आधी रात में तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ली. बुधवार देर रात तीन बजे पाकिस्तानी सूचना मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा- पाकिस्तान के पास विश्वसनीय जानकारी है कि भारत अगले 24 से 36 घंटे के अंदर-अंदर सैन्य अटैक कर सकता है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तरार ने कहा कि पाकिस्तान के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि अगले 24 से 36 घंटे के अंदर भारत पहलगाम की घटना को झूठे बहाने के रूप में इस्तेमाल करके सैन्य हमला कर सकता है. आक्रामकता के किसी भी कृत्य का निर्णायक जवाब दिया जाएगा. इलाके में होने वाले किसी भी गंभीर परिणाम के लिए भारत पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगा. पाकिस्तानी मंत्री के बयान पर भारत, भारत के विदेश मंत्रालय या फिर भारत के किसी वरिष्ठ नेता या अधिकारी ने टिप्पणी नहीं की है.

पिछले सप्ताह हुआ था आतंकी हमला

बता दें, पिछले सप्ताह कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हो गया था. आतंकियों ने धर्म पूछकर टार्गेट करके 26 हिंदुओं की हत्या कर दी. आतंकियों ने लोगों की पैंट भी खुलवाई, जिससे मजहब की पहचान हो सके. इसके साथ ही आतंकियों ने लोगों से कलमा और आजान भी पढ़वाया. आतंकियों की करतूत से देश में रोष फैला हुआ है. पाकिस्तान में फल-फूल रहे जैश-ए-मोहम्मद के सहयोगी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

भारत ने की कड़ी कार्रवाई

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि रद्द कर दी है. भारत ने पाकिस्तानियों को भी भारत से निकलने का फरमान दे दिया है. भारत ने अनिश्चितकाल के लिए पाकिस्तानियों के लिए अपने वीजा प्रोग्राम पर रोक लगा दी है.  सिंधु जल समझौते के कारण पाकिस्तान परेशान है.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube