भारत में अपना ऑनलाइन स्टोर खोल सकती: Apple

Apple भारत में अपने सारे प्रोडक्ट्स जैसे iPhone, MacBooks और iPads को थर्ड पार्टी रिसेलर्स और ई-रिटेलर प्लेटफॉर्म्स जैसे ऐमेजॉन इंडिया और फ्लिपकार्ट के जरिए सेल करता है. हालांकि ये जल्द ही बदल सकता है क्योंकि कंपनी जल्द ही भारत में आने वाले महीनों में अपना ऑनलाइन स्टोर खोल सकती है.

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल भारत में निकट भविष्य में अपना ऑनलाइन स्टोर खोल सकता है. मामले से जुड़े लोगों ने पब्लिकेशन को ये भी बताया कि कंपनी मुंबई में एक ऑफलाइन स्टोर ओपन करने की भी तैयारी में है. टेक दिग्गज ऐपल द्वारा पहले रिटेल स्टोर को भारत में 2020 तक ओपन किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube