
सिवान में भगत सिंह की 118वीं जयंती पर रविवार को मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान मजदूर नेता अमित शाह और आइसा के नेताओं ने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और नौजवानों के रोजगार व भ्रष्टाचार को लेकर अपनी चिंता जताई।
सिवान में बीते दिन 28 सितंबर को मशाल जुलूस निकाला गया। भगत सिंह की 118वीं जयंती के अवसर पर रविवार को सिवान शहर में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा), इंकलाबी नौजवान सभा और ऐक्टू के बैनर तले यह मशाल जुलूस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस जुलूस का नेतृत्व कर रहे मजदूर यूनियन के राज्य सचिव अमित शाह ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भगत सिंह ने जिस आजाद और समृद्ध भारत का सपना देखा था, वह आज अधूरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार संविधान को कमजोर करने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगी है।
मजदूर यूनियन के नेता अमित शाह ने कहा, “एनडीए सरकार के मंत्री 71 हजार करोड़ के घोटाले में शामिल हैं। छात्र-नौजवान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं, लेकिन उनकी आवाज दबाने के लिए उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं।” उन्होंने दावा किया कि भ्रष्टाचार में डूबी इस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है और इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की उम्मीद है।
बिहार में नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा
आइसा के जिला अध्यक्ष ने भी सरकार पर नौजवानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार में नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा, जबकि सरकार ने हजारों एकड़ जमीन अडानी ग्रुप को पावर प्लांट के लिए दे दी, लेकिन गरीबों के लिए जमीन का अभाव है।
जुलूस में आरवाइए के जिला उपाध्यक्ष विशाल यादव, प्रखंड अध्यक्ष सोनू कुशवाहा, सचिव नीरज कुमार, आइसा जिला सहसचिव सुनील यादव, अनीश कुशवाहा, संजीव कुमार, रवि कुमार, रोहित कुमार, कल्लू बासफोर, नीतीश कुमार और सोनू यादव सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे। जुलूस के दौरान भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारों को याद किया गया और उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया गया।