महाराष्ट्र कैबिनेट का फॉर्मूला तय, जानें ‘महायुति’ में किसे मिलेगा कौन-सा मंत्रालय

महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को सीएम शपथ ग्रहण समारोह से पहले कैबिनेट का फॉर्मूला तय हो चुका है. बीजेपी 20, शिंदे को 11 और पवार को 10 मंत्रालय मिल सकते हैं.

महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम शपथ ग्रहण करेंगे. वहीं, उनके अलावा महाराष्ट्र कैबिनेट का फॉर्मूला भी तय किया जा चुका है. विधानसभा चुनाव में महायुति ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की. अब महायुति गठबंधन में शामिल बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के बीच मंत्रालयों का बंटवारा भी तय माना जा रहा है.

बीजेपी के 20, शिंदे के 11 तो पवार के 10 मंत्री

सूत्रों की मानें तो प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी बीजेपी अपने पास 20-22 मंत्रालय रखेगी. इसके साथ ही शिवसेना को 10-11 मंत्रालय दिए जाएंगे और एनसीपी को भी 10 मंत्रालय सौंपे जाएंगे. हालांकि शिवसेना ने 16 मंत्रालयों की मांग की है, लेकिन उन्हें महायुति में 10-11 मंत्रालय दिए जाने पर सहमति बनी है.

जानिए किसे मिलेगा कौन-सा मंत्रालय

जानकारी की मानें तो देवेंद्र फडणवीस बतौर मुख्यमंत्री तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार बतौर डिप्टी सीएम शपथ ग्रहण करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के आजाद मैदान में होगा. इस कार्यक्रम में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के अन्य दिग्गज नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में देशभर से पहुंचेंगे.

5 दिसंबर को सीएम के साथ ही डिप्टी सीएम लेंगे शपथ

बता दें कि 20 नवंबर को एक चरण में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हुआ था. वहीं, 23 नवंबर को नतीजों की घोषणा की गई थी. प्रदेश के कुल 288 सीटों में से बीजेपी ने अकेले 132 सीटों पर कब्जा जमाया. महायुति ने कुल 235 सीट जीते. वहीं, विपक्ष गठबंधन महाविकास अघाड़ी 50 सीटों पर ही सिमट कर रह गई.

अमित शाह के करीबी माने जाते हैं फडणवीस

चुनाव में जीत के बाद से महाराष्ट्र में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा? अब सीएम के नाम पर लगभग मुहर लग चुकी है और फडणवीस का नाम सबसे आगे है. फडणवीस संघ के साथ-साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भी करीबी माने जाते हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में जब महायुति का प्रदर्शन महाराष्ट्र में निराशाजनक रहा तो इसकी जिम्मेदारी देवेंद्र फडणवीस ने ली थी और डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी थी. जिसे अस्वीकार करते हुए शाह ने फडणवीस को अपने पद पर बने रहने के लिए कहा था.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube