
दौसा में रहकर ईओ भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे धौलपुर पुलिस लाइन में तैनात 27 वर्षीय ट्रेनी सब इंस्पेक्टर देर रात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होने के कारण वह तनाव में था।
सोमवार देर रात रेलवे स्टेशन और जड़ाव फाटक के बीच बड़ा हादसा हो गया। यहां ट्रेन की चपेट में आने से 27 वर्षीय ट्रेनी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सैनी की मौत हो गई। भरतपुर जिले के बलवंतगढ़ गांव निवासी और धौलपुर पुलिस लाइन में तैनात राजेंद्र की अचानक हुई मौत से हर कोई स्तब्ध है।
शुरुआती जांच में जीआरपी इसे हादसा मान रही है। आशंका जताई जा रही है कि मोबाइल पर बात करते समय राजेंद्र पटरी पर चले गए होंगे। हालांकि आत्महत्या की संभावना से भी इंकार नहीं किया गया है।
जीआरपी थाने के प्रभारी घनश्याम दत्त मीना ने बताया कि ट्रेन से कटने से युवक की मौत की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने के बाद मृतक की पहचान राजेंद्र सैनी के रूप में हुई। राजेंद्र 2021 भर्ती का ट्रेनी एसआई था और धौलपुर पुलिस लाइन में पोस्टेड था। उसका मोबाइल कान के पास ही मिला, जिससे अंदेशा है कि वह बातचीत करते हुए पटरी पर चला गया और हादसे का शिकार हो गया। फिलहाल पुलिस हादसे और आत्महत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
इधर राजेंद्र की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिला अस्पताल में मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मां की चीखें सुनकर मौजूद हर कोई भावुक हो गया।
परिजनों ने बताया कि राजेंद्र ने मेहनत से वर्दी पाई थी और वह परिवार की उम्मीद था, लेकिन भर्ती प्रक्रिया विवादों में फंसने के कारण लंबे समय से तनाव झेल रहा था। नौकरी मिलने के बावजूद वह दौसा में किराए पर रहकर ईओ भर्ती की तैयारी कर रहा था।
राजेंद्र की मौत ने उसके दोस्तों और साथियों को भी गहरे सदमे में डाल दिया है। सभी यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर राजेंद्र के साथ ऐसा क्या हुआ कि उसकी जिंदगी इस तरह अचानक खत्म हो गई।