मौजूदा प्लान पर कस्टमर्स को ज्यादा डेटा देने का ऐलान किया Vodafone-Idea ने

टेलीकॉम इंडस्ट्रीज और मोबाइल यूजर्स में इन दिनों बड़ी हल चल है. Reliance Jio ने हाल ही में नॉन जियो कॉलिंग पर पैसे लेने का फैसला किया है. इसी बीच Vodafone Idea और Bharti Airtel मिल कर रिलायंस जियो को अलग अलग तरीके से ट्रोल भी कर रहे हैं. कंपनियां कह रही हैं कि हम दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के पैसे नहीं लेंगे.

बहरहाल Vodafone-Idea ने अपने एक मौजूदा प्लान पर कस्टमर्स को ज्यादा डेटा देने का ऐलान किया है. 399 रुपये के पोस्टपेड प्लान पर अब कंपनी 150GB तक एक्स्ट्रा डेटा देगी. इतना ही नहीं इसकी वैलिडिटी भी छह महीने तक की होगी.

Vodafone 399 रुपये के रेड पोस्टपेड प्लान के तहत फिलहाल यूजर्स को हर महीने 40GB डेटा मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और रोमिंग भी है. अब कंपनी इसी प्लान के तहत कस्टमर्स को 150GB डेटा एक्स्ट्रा देगी और इसकी वैलिडिटी 6 महीने तक की होगी.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube