यूपी के कई इलाकों में बूंदाबांदी, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और बारिश के चलते उत्तर भारत के तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. इस बीच मंगलवार सुबह कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है.

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मंगलवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो शनिवार (8 फरवरी) को एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है. इसके असर से अगले सोमवार तक देश के 10 से ज्यादा राज्यों में सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा छाने का अनुमान है. वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है.

इन राज्यों में बारिश की आशंका

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान और केरल के कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान राजस्थान के जयपुर, बीकानेर समेत 13 जिलों में बादल छाए रहेंगे. जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 5 फरवरी से एक बार फिर से मौसम बदलेगा और उसके बाद उत्तर दिशा से आने वाली ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट आएगी. उधर बिहार के 5 जिलों में भी घना कोहरे देखने को मिल सकता है. जिसके लिए विभाग ने यहां यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पछुआ हवाओं के चलते अगले 5 दिनों तक बिहार में मौसम शुष्क और आसमान साफ बना रहेगा.

एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी अफगानिस्तान और उससे सटे ईरान पर समुद्र तल से 3.1 से 9.4 किलोमीटर ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. वहीं उत्तर पश्चिम भारत में समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर ऊपर 130 नॉट तक की उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं. इसके बाद रविवार को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है.

वहीं इसके प्रभाव से बुधवार को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में गरज और चमक के साथ छिटपुट से हल्की और मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी होने का अनुमान है. जबकि उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं शनिवार और रविवार को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube