वांटेड बदमाश ने वकील की ड्रेस पहनकर गाजियाबाद कोर्ट में किया सरेंडर

गाजियाबाद। साथी का एनकाउंटर होने के बाद उसका दूसरा बदमाश साथी आज डर के मारे वकील की ड्रेस में गाजियाबाद कोर्ट पहुंचा और उसने वहां पर सरेंडर कर दिया।गाजियाबाद में 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश अंकित पंडित ने गुरुवार दोपहर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। वो वकील की ड्रेस पहनकर कोर्ट में आया था, इसलिए पुलिस को शक नहीं हुआ। अंकित पर गंभीर धाराओं में करीब 13 मुकदमे दर्ज हैं और वो मुरादनगर के मोबाइल व्यापारी मुकेश गोयल हत्याकांड में वांटेड चल रहा था।

अंकित मसूरी थाना क्षेत्र में नूरपुर गांव का रहने वाला है। अंकित पर पहले 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। मगर 23 मई को मुरादनगर कस्बे में मोबाइल व्यापारी मुकेश गोयल की हत्या के बाद अंकित पर इनाम राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी गई थी।

अंकित ने कोर्ट में सरेंडर की अर्जी डाली थी। इसलिए पुलिस कोर्ट परिसर के आसपास भी मुस्तैद थी। लेकिन अंकित चकमा देकर वकील की ड्रेस पहनकर कोर्ट में पहुंच गया और वकील के माध्यम से सरेंडर कर दिया। पुलिस को सरेंडर के बाद इसका पता चला।

मुरादनगर में मुकेश गोयल मोबाइल व्यापारी थे। 23 मई की सुबह उनकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। वारदात का मुख्य आरोपी मोनू उर्फ विशाल चौधरी था, जो 2 जून को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। उस वक्त एक बदमाश फरार हुआ था। माना जा रहा था कि वो बदमाश अंकित पंडित ही था।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube