शिमला में महिला असिस्टेंट प्रोफेसर से दुष्कर्म, अधिकारी पर एफआईआर

शिमला। राजधानी शिमला में एक कॉलेज की महिला असिस्टेंट प्रोफेसर से दुष्कर्म की घटना से सनसनी फैल गई है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में जल शक्ति विभाग के एक अधिकारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इस शिकायत पर महिला पुलिस थाना शिमला में आरोपित के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376(2) के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।

पुलिस के अनुसार महिला और आरोपित दोनों शादीशुदा हैं। शिकायत के मुताबिक वर्ष 2019 में दोनों की मुलाकात हुई। कुछ समय बाद आरोपित ने उसे यह कहते हुए शादी करने का झांसा दिया कि वह अपने पति से तलाक ले और इसके बाद वह उससे शादी कर लेगा। वर्ष 2020 से लेकर फरवरी 2023 तक आरोपित ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और अब शादी करने से इनकार कर रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मामले में उचित कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। अभी तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube