शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे पर मिल सकती है ये जिम्मेदारी, IPL 2025 के बीच आई बड़ी अपडेट

IPL 2025 के बीच शुभमन गिल से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. भारत को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है और ऐसी खबरें हैं कि इस दौरे पर शुभमन गिल को अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. हालांकि, अभी तक बोर्ड या खिलाड़ी की ओर से इसपर कोई अपडेट नहीं आई है. लेकिन, गिल ने आईपीएल में अपनी लीडरशिप क्वालिटी दिखाई है, जिसका फायदा उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर भी मिल सकता है.

शुभमन गिल को मिल सकती है कप्तानी

आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाना है. जहां भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. मगर, इस बीच रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शुभमन गिल को उपकप्तान के रूप में चुना जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें, तो जसप्रीत बुमराह इस दौरे पर इंग्लैंड तो जाएंगे, मगर उनका सभी 5 मैच खेलना मुश्किल लग रहा है. वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण ऐसा संभव है.

इसलिए जसप्रीत बुमराह को इस दौरे पर उपकप्तान की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी. एक सूत्र ने बताया कि, ‘हम ऐसे खिलाड़ी को उपकप्तान बनाना चाहते हैं, जो सभी 5 टेस्ट मैचों में उपलब्ध रहे. बुमराह का सारे मैच खेलना मुश्किल है और हम अलग-अलग मैच के लिए अलग-अलग उपकप्तान नहीं बनाना चाहते.’ ऐसी स्थिति में सिलेक्टर्स किसी यंग प्लेयर को वाइस कैप्टन बनाना चाहते हैं, इसलिए शुभमन गिल का नाम निकलकर सामने आया है, जो IPL 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं.

बुमराह के लिए पांचों मैच खेलना मुश्किल

टीम इंडिया जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, तब जसप्रीत बुमराह ने सभी 5 मैच खेले थे, जिसके बाद वह चोटिल हो गए थे. इसलिए वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बुमराह का सभी 5 मैच खेलना मुश्किल लग रहा है. बता दें, भले ही अब तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का होना तय है और अब शुभमन गिल को उपकप्तान के रूप में चुना जा सकता है.

IPL 2025 में अच्छी कप्तानी कर रहे हैं शुभमन गिल

IPL 2025 में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें 7 मैच जीते हैं और 3 मैचों में हार का सामना किया है. 14 अंकों के साथ ये टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-4 का हिस्सा है और प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube