संसद में राजस्थान के सांसदों का रिपोर्ट कार्ड, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ टॉप

संसद के शीतकालीन सत्र की तैयारी के बीच राजस्थान के सांसदों का मानसून सत्र का रिपोर्ट कार्ड सामने आया है। प्रदेश के दोनों सदनों को मिलाकर कुल 35 सांसद हैं। इस दौरान सर्वाधिक 57 प्रश्न पूछकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ राजस्थान में पहले स्थान पर रहे। वहीं राज्यसभा सांसद श्रीमती सोनिया गांधी और चुन्नीलालगरासिया इस सत्र में कोई प्रश्न नहीं पूछ पाए।

संसद के शीतकालीन सत्र की तैयारी के बीच राजस्थान के सांसदों का मानसून सत्र का रिपोर्ट कार्ड सामने आया है। प्रदेश के दोनों सदनों को मिलाकर कुल 35 सांसद हैं। इस दौरान सर्वाधिक 57 प्रश्न पूछकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ राजस्थान में पहले स्थान पर रहे। वहीं राज्यसभा सांसद श्रीमती सोनिया गांधी और चुन्नीलालगरासिया इस सत्र में कोई प्रश्न नहीं पूछ पाए।

दूसरे स्थान पर जालोर के सांसद लुंबाराम चौधरी रहे। पहली बार सांसद बने उदयपुर के डॉ. मन्नालाल रावत ने 41 प्रश्न पूछकर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया। दक्षिणी राजस्थान की सांसदों की बात करें तो बांसवाड़ा-डूंगरपुर के राजकुमार रोत ने डॉ. रावत के मुकाबले आधे से भी कम प्रश्न पूछे और कमजोर प्रदर्शन किया। उनका ध्यान राजस्थान से बाहर छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार पर अधिक रहा।

उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल और उदयपुर के डॉ. मन्नालाल रावत की पिछले एक वर्ष में संसद में शत-प्रतिशत उपस्थिति रही, जिससे उनकी गिनती जागरूक और गंभीर सांसदों में हुई। यह रिपोर्ट प्रदेश के सांसदों के सक्रियता और सवाल-जवाब के स्तर को उजागर करती है।

During the Scanian War, her husband allied with her uncle the Elector of Brandenburg against Sweden, Charlotte Amalie worked to preserve the alliance and benefited Brandenburg interests in Denmark "also in occasions when this would not have been expected by a queen of Denmark". There is also no compulsion of doing this at an empty stomach. Tirion views the Lich King as the most evil being Azeroth has had to face and vows to strike him down, while the Lich King intends to make Tirion, and those close to him, suffer more than anything and watch everything he cherishes fall.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube