सोनी ने एक ‘वियरेबल’ एयर-कंडीशनर को डेवलप कर लिया

कई बार गर्मी के दिनों में आपने भी ऐसा सोचा होगा कि काश कोई ऐसा AC जैसी डिवाइस होती, जिसे हर वक्त अपने साथ रखा जा सकता. अब सपने जैसी लगने वाली इस चीज को हकीकत में बदलने की तैयारी हो रही है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो के मुताबिक, सोनी ने एक ‘वियरेबल’ एयर-कंडीशनर को डेवलप कर लिया है और इस डिवाइस के लिए क्राउडफंडिंग प्रोजेक्ट को लॉन्च किया है. ये ऊपर बताया गया वियरेबल AC एक छोटे पैनल के जरिए वॉर्म और कूल एयर को रिलीज करता है. इस पॉकेट साइज AC का नाम Reon Pocket रखा गया है. दावा है कि ये साइज में मोबाइल फोन से भी छोटा है. हालांकि इस डिवाइस को केवल एक ‘स्पेशल अंडरशर्ट’ के साथ ही इस्तेमाल किया जा सकता है. इस अंडरशर्ट को भी डिवाइस के साथ ही सेल किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube