‘अननैचुरल तरीके से होते थे फिजिकल, समझने लगे हॉट प्रॉपर्टी’, ‘ये दिल आशिकाना’ एक्ट्रेस का खुलासा

 हाल ही में ‘ये दिल आशिकाना’ से फेमस हुई एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान इंडस्ट्री के कुछ काले रहस्यों को उजागर किया है, जिसकी वजह से उन्हें इंडस्ट्री से दूरी बनानी पड़ी.

आप सब अगर सिनेमा लवर्स हैं तो आपने 90s में रिलीज हुई रोनांटिक फिल्म ‘ये दिल आशिकाना’ जरूर देखी होगी. इस फिल्म में दोनों लीड स्टार्स नए थे, लेकिन बावजूद ये फिल्म काफी हिट हुई थी. फिल्म के गाने तो अब भी लोगों की शादी में बजते हुए सुनाई देते हैं. फिल्म का एक गाना ‘उठा ले जाऊंगा..तुझे मैं डोली में..’ तो हर शादी में जरूर बजता है. गानों के साथ फिल्म भी इतनी हिट हुई कि इसने अपने बजट से 7 गुना अधिक का कलेक्शन किया.

एक्ट्रेस ने बताया क्यों छोड़ी इंडस्ट्री

वहीं ‘ये दिल आशिकाना’ फिल्म को तो कभी नहीं भुलाया जा सकता, लेकिन फिल्म की स्टारकास्ट को लोगों ने भुला दिया. अब दोनों स्टार्स कहां हैं और क्या कर रहे हैं किसी को नहीं पता. लेकिन हाल ही में फिल्म की एक्ट्रेस चर्चा में हैं. उनके चर्चा में आने की वजह उनका हालिया इंटरव्यू है, जिसमें उन्होंने ये खुलासा किया है कि आखिर हिट फिल्म देने के बाद भी वह अचानक क्यों इंडस्ट्री से गायब हो गईं.

‘हॉट प्रॉपर्टी’ समझने लगे थे लोग

एक वेब पोर्टल से बात करते हुए जिविधा ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर, अक्षय खन्ना, अमरीश पुरी संग ताल फिल्म और आलोक नाथ के साथ ‘ये दिल आशिकाना’ फिल्म में काम करने का अपना अनुभव साझा किया है. इतना ही नहीं इस दौरान जिविधा ने इंडस्ट्री के कुछ काले रहस्यों को भी उजागर किया. जिविधा ने इंटरव्यू के दौरान ये खुलासा किया कि ‘ये दिल आशिकाना’ के हिट होने के बाद, लोग उन्हें ‘हॉट प्रॉपर्टी’ के रूप में देखने लगे.

अननैचुरल तरीके से होते थे फिजिकल

जिविधा शर्मा ने बताया कि,’  इस फिल्म के हिट होने के बाद लोग उनके पास प्रोजेक्ट्स लेकर आते थे, लेकिन उन्हें कोई प्रोजेक्ट्स  मिला नहीं. इसके पीछे के कारण का खुलासा करते हुए जिविधा ने कहा कि जो लोग फिल्म का ऑपर लेकर आते थे,वो उन्हें फिल्म भूमिकाओं के लिए समझौता करने के लिए दबाव डालते थे. उन्होंने बताया कि ‘कई ऐसे लोग भी तो जिन्होने मेरे साथ अननैचुरल तरीके से फिजिकल होने की कोशिश की.’ जैसे आप किसी से बात कर रहे हो तो आकर हाथ टच कर लिया, इधर टच कर लिया बोला आप बहुत सुंदर हैं, मुझे आप पसंद हैं. तब मुझे समझ आ गया था कि कुछ तो गलत हो रहा है. इन सबके बाद ही एक्ट्रेस ने ये फैसला लिया कि ये गंदी जगह है, इस लाइन में नहीं जाना चाहिए.

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube