अनुष्का शर्मा ने किया भारतीय ‘हीरोज’ के शौर्य को सलाम, पति विराट कोहली बोले- ‘जय हिंद’

मुंबई भारतीय सेना की पाकिस्तान पर की गई जवाबी कार्रवाई को लेकर आम जनों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के सितारों का भी जोश हाई है और वे सेना के शौर्य को सलाम कर रहे हैं। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने पोस्ट कर वीर जवानों की सराहना की। वहीं, उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली ने कहा कि देश सेना और उनके परिवार के ऋण को कभी नहीं उतार सकता।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, “हम भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति आभारी हैं। ये हमारे हीरो हैं, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में हमारी रक्षा की है। उनके और उनके परिवारों के बलिदान के प्रति आभार। जय हिंद।”

अनुष्का की पोस्ट पर उनके पति और क्रिकेटर विराट कोहली की भी प्रतिक्रिया सामने आई। कमेंट सेक्शन में कोहली ने लिखा, “जय हिंद।”

इसके अलावा, कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट शेयर कर सेना को सलाम किया। उन्होंने लिखा, हम इस कठिन समय में देश की रक्षा करने के लिए भारतीय सेना के साथ एकजुटता से खड़े हैं और उन्हें सलाम करते हैं। हम अपने नायकों की अटूट बहादुरी के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे और हमारे देश के लिए उनका और उनके परिवार के बलिदानों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

वहीं, कमीडियन मुनव्वर फारुकी ने देशवासियों से इस परिस्थिति में एकसाथ खड़े रहने की अपील की। साथ ही उन्होंने सेना के जवानों के लिए दुआ करने की भी बात कही। मुनव्वर ने लिखा, “हम महफूज हैं, क्योंकि हमारे लिए कोई सरहद पर खड़ा है। इस वक्त हम सबका साथ रहना और एक दूसरे का साथ देना जरूरी है। आपस में लड़ना या किसी को दोष देना फिजूल है। हर उस सिपाही और उस मां के लिए दुआ करो जिसने इतना बड़ा दिल करके उन्हें सरहद पर भेजा है। भारतीय सेना जिंदाबाद, हिंदुस्तान आबाद रहे।”

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बीच अभिनेत्री मौनी रॉय, रकुल प्रीत सिंह, सेलिना जेटली, अशोक पंडित, आर माधवन ने भी सेना के शौर्य को सलाम किया और कहा कि देश या मातृभूमि से बढ़कर कुछ नहीं है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube