अपनी आम दिखने वाली ड्रेस को ऐसे दें पार्टी लुक

अपनी आम सी दिखने वाली ड्रेस को लेकर आप कई बार ये सोचते हैं कि किसी पार्टी में उसे पहना जाये. लेकिन आपको उसे पार्टी वियर करने के तरीके नहीं आते. लड़कियां अपने अनुसार ही पार्टी ड्रेस पहनती हैं चाहे वो साड़ी हो, सूट हो या फिर वेस्टर्न लुक हो, सभी को लेकर वो कुछ न कुछ ट्राई करना ही चाहती हैं. इसलिए अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती है तो हमारे द्वारा बताये गए टिप्स को फॉलो करे. आप किसी भी शादी या पार्टी में डेनिम्स और कुर्तों के खूबसूरत कॉम्बोज़. ट्राई कर सकती है. 

आप भी डेनिम्स और कुर्ते का कॉम्बो तो एक बहुत ही कैज़ुअल आउटफिट ही मानते होंगे. जिसे अधिकतर लड़कियां  कॉलेज या ऑफिस जाने में पहनती है. पर हम आपको बता दे की आजतक  ये कॉम्बो बॉलीवुड डीवाज़ भी पहन रही है. आपकी इन चीज़ों को भी आप भी स्टाइलिश लुक दे सकते हैं. Related image

इसके अलावा आप इस लुक के साथ खुद को एक्सेसराइज़ भी कर सकती है. इस कॉम्बो के साथ आप हैवी इयररिंग्स या नेकपीस के साथ अपने लुक को पूरा कर सकती हैं. तो अब जब भी पार्टी में जाना तो कुछ इस तरह के लुक को अपनाएं आप सिंपल भी दिखेंगी और गॉर्जियस भी लगेंगी.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube