आमिर खान  को बड़ा झटका, रिलीज के 1 दिन बाद ही  सितारे जमीन पर के बॉयकॉट की उठी मांग

आमिर खान पिछले 7 सालों से एक हिट फिल्म को तरस रहे हैं। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और लाल सिंह चड्ढा के बाद सितारे जमीन पर से आमिर ने तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की। स्पोर्ट्स-कॉमेडी ड्रामा को अच्छा रिव्यू भी मिला और कमाई भी शानदार रही। मगर सोशल मीडिया पर इसके बॉयकॉट की मांग उठ रही है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर सितारे जमीन पर के बॉयकॉट की मांग उठ रही है। वो भी उस वक्त जब मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई कर रही है। लोग फिल्म को बॉयकॉट करने की डिमांड क्यों कर रहे हैं? चलिए आपको बताते हैं।

सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट की उठी मांग
एक यूजर ने कहा, “एकदम पैसा बर्बाद। सितारे जमीन पर का रिव्यू सुनिए। बॉलीवुड को बॉयकॉट कर देना चाहिए। हैशटैश बॉयकॉट सितारे जमीन पर।”

एक यूजर ने लिखा “आमिर खान ने अपनी फिल्म पीके में कहा था कि भगवान शिव पर दूध बर्बाद करने की बजाय गरीबों की मदद की जानी चाहिए। आज उनकी फिल्म सितारे जमीन पर रिलज हो रही है। इसलिए इसे देखकर पैसा बर्बाद करने की बजाय गरीबों की मदद करनी चाहिए।”

एक ने कहा, “आमिर खान क्यों? मेरी दोस्त कल ये फिल्म देखकर आई और आते ही उसने जो आमिर खान को गालियां दी है। मूवी कभी मां बाप पर शिफ्ट हो जाती हैं। कभी आमिर खान की पर्सनल लाइफ पर। कभी स्पेशल चाइल्ड पर। एक रेटिंग।”

इस वजह से विवादों में रहे आमिर खान
पिछले कुछ समय से आमिर खान लगातार ट्रोल्स के निशाने पर हैं। पीके मूवी को लेकर भी विवाद हुआ था और उसके बाद यह कहना कि उनकी पत्नी (एक्स वाइफ) किरण राव भारत छोड़ना चाहती हैं क्योंकि देश में असुरक्षा की भावना है। इसने लोगों को और भी नाराज कर दिया। यही नहीं 2020 में वह तुर्की की फर्स्ट लेडी से भी मिले थे, जिसके लिए उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। इस बॉयकॉट ट्रेंड की वजह से ही उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप हो गई थी।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube