आरसीबी के पास अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने का मौका, पंजाब के खिलाफ मैच में करना होगा ये काम

आरसीबी अपने अगले मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी. मुकाबला उनके होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टीम के पास टेबल टॉपर बनने का मौका रहेगा.

 आईपीएल 2025 में 18 अप्रैल को एक धमाकेदार मैच होने वाला है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स आपस में टकराएंगे. इस सीजन ये दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी. दोनों का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. ऐसे में मुकाबला कड़ी टक्कर का होगा. आरसीबी फिलहाल अंक तालिका में तीसरे पायदान पर मौजूद है. इस मैच के जरिए वह शिखर पर जा सकती है.

आरसीबी के सामने पंजाब की चुनौती

पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी को सतर्क रहना होगा. केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने महज 111 रनों का बचाव किया था. ऐसे में उनके हौसले इस समय सातवें आसमान पर होंगे. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम उन्हें हल्के में लेने की कतई भूल नहीं करेगी. यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यहां दो में से दो मैच हार चुकी है.

अंक तालिका में ऐसा है दोनों का हाल

अंक तालिका पर नजर डालें तो आरसीबी फिलहाल तीसरे पायदान पर मौजूद है. इस टीम ने अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 4 में उन्हें जीत मिली है. वहीं बाकी दो में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा. बेंगलुरु के 8 अंक हैं. दूसरी तरफ पंजाब किंग्स के भी इतने ही अंक हैं. उन्होंने 6 मैच खेलकर 4 दफा जीत हासिल की है. दो में पंजाब को पराजय का मुंह देखना पड़ा.

बेंगलुरु के पास रहेगा सुनहरा मौका

आरसीबी के पास प्वाइंट्स टेबल के शीर्ष पर पहुंचने का मौका है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उन्हें बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी. रजत पाटीदार की टीम अगर ऐसा करने में सफल रहती है, तो वह दिल्ली कैपिटल्स को पीछे छोड़ देगी.

दिल्ली की टीम 6 मैचों में 5 जीत समेत कुल 10 अंकों के साथ टॉप पर बैठी है. पंजाब पर जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी इतने ही अंक हो जाएंगे. जीत का फासला बड़ा होने पर ही उनके नेट रन रेट में इजाफा होगा. तब जाकर यह टीम टेबल टॉपर बन सकेगी.

हेड टू हेड में इस टीम का पलड़ा भारी

आईपीएल में अब तक आरसीबी और पंजाब का कुल 33 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें पंजाब ने 17 बार जीत हासिल की है. वहीं बेंगलुरु की टीम को 16 बार जीत मिली है. ऐसे में प्रीति जिंटा की टीम का पलड़ा जरा भारी है.

Related Articles

Back to top button