इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जब ट्रेन पर चढ़कर सेल्फी लेने के चक्कर में मौत हो चुकी है

सेल्फी लेने के चक्कर में आजकल लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं। फिर उसमें जान भी क्यों न चले जाए। ऐसा ही एक मामला झाबुआ जिले के बामनिया से सामने आया है।

जहां भेरूगढ़ रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर एक युवक मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी लेने के चक्कर में जान गंवा बैठा। मालगाड़ी के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक एक झटके में झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल रेलवे पुलिस ये पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर कैसे ये युवक मालगाड़ी पर चढ़ा। पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। जब ट्रेन के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेने के चक्कर में लोगों की जान गई हो।

Related Articles

Back to top button