इस पूर्व कांग्रेसी विधायक के लॉज में मिली दो दिन पुरानी लाश

पुराने बैराड़ रोड पर स्थित पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्ला के लॉज में दूसरी मंजिल पर संदिग्ध परिस्थितियों में दो दिन पुरानी लाश मिलने से नगर में सनसनी फैल गई। कमरे से लगातार तेज बदबू आ रही थी। जिससे परेशान होकर पास में ही ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला ने जब कमरे में जाकर देखा तो उसमें अजय सक्सेना नाम के शख्स की सड़ी हुई लाश पड़ी थी। लाश देखकर महिला घबरा गई। उसके शोर मचाने के बाद आस-पास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी।

एसडीओपी पोहरी राकेश व्यास और बैराड़ टीआई अलोक भदौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव का पंचनामा बनाकर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की मदद से उसे पीएम हाउस भेजा।

बताया जा रहा है कि मृतक मुंबई का रहने वाला था और यहां एक बेड़िया समाज की महिला के साथ पति-पत्नी की तरह रह रहा था। लॉज के जिस कमरे में अजय सक्सेना (50) की लाश मिली, वहां पर वो अकेला ही रहता था और इसी कमरे से वह ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं के फार्म आदि भरने का काम करता था।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube