ईरान पर हमले की तैयारी में अमेरिका, ट्रंप ने कहा- हमारे लड़ाकू विमान और सेना रवाना

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावोस से लौटते हुए ईरान को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका का बड़ा नौसैनिक बेड़ा ईरान की ओर बढ़ रहा है और वे उसकी गतिविधियों पर करीब से नजर रख रहे हैं। इस चेतावनी से ईरान के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाई की आशंका बढ़ गई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने दावोस से लौटते समय एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ईरान को कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका का बड़ा नौसैनिक बेड़ा ईरान की तरफ बढ़ रहा है।

ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका उसकी गतिविधियों पर करीब से नजर रख रहा है और अमेरिकी नौसेना का एक बड़ा बेड़ा उस दिशा में जा रहा है और हम देखेंगे कि क्या होता है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वे युद्ध नहीं चाहते और इस बल का प्रयोग अंतिम विकल्प होगा। लेकिन ट्रंप की इस चेतावनी के बाद ईरान को लेकर अमेरिकी कार्रवाई (युद्ध) की आशंका तेज हो गई है।

मैं नहीं चाहता कि कुछ भी…
स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच से लौटते समय ट्रंप ने कहा, ‘हमारे बहुत सारे जहाज उस दिशा में जा रहे हैं। हमारी एक बड़ी फोर्स ईरान की ओर जा रही है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं नहीं चाहता कि कुछ भी हो, लेकिन हम उन पर बहुत करीब से नजर रख रहे हैं।’ लेकिन साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि ‘हो सकता है कि हमें इस्तेमाल न करना पड़े।’

ट्रंप बार-बार दे रहें धमकी
गौरतलब है कि ट्रंप ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों के साथ हैं। प्रदर्शनकारियों पर हो रही कार्रवाई को लेकर ट्रंप ने बार-बार ईरानी शासन को अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की धमकी दी है। ट्रंप ने कहा कि तेहरान के खिलाफ बल प्रयोग की धमकी देने के बाद प्रदर्शनकारियों की 837 फांसी की सजाओं को रोक दिया था। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि वह ईरान के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं।

ईरानी अधिकारियों ने जारी की मृतकों की संख्या
ईरान में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए प्रदर्शनकारियों की ईरानी अधिकारियों ने बुधवार को पहली बार आधिकारिक संख्या जारी की। ईरानी अधिकारियों के अनुसार, 3,117 लोग मारे गए। वहीं, इसको लेकर मानवाधिकार समूहों का कहना है कि मृतकों की वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube