उज्जैन के महाकाल मंदिर में अचानक लगी आग, दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित बाबा महाकाल मंदिर में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई. मंदिर में आग लगते ही दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, आग सोमवार दोपहर करीब 12 बजे लगी. इस दौरान मंदिर के गेट पर आग की तेज लपटें देखने को मिली. ये देखकर बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु बुरी तरह से सहम गए और इधर उधर भागने लगे. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में श्रद्धालु इधर से उधर भागते दिखे.

कहां और कैसे लगी आग?

जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह से ही बाबा महाकाल के दर्शन के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई थी. तभी दोपहर करीब बारह बजे महाकाल मंदिर में बने फैसिलिटी सेंटर के पास प्रदूषण बोर्ड के कंट्रोल रूम में आग लग गई. कुछ ही देर में कंट्रोल रूम से आग की तेज लपटें निकलने लगी. ये देखकर वहां मौजूद लोग घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे. बता दें कि यह कंट्रोल रूम बाबा महाकाल के मंदिर के गेट नंबर 1 पर बना हुआ है. कुछ ही देर में आग ने मंदिर के एक बड़े क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया.

हालांकि, अभी तक आग लगने की वजह साफ नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते मंदिर के फैसिलिटी सेंटर में आग लग गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आग लगने का सही कारण पता करने की कोशिश कर रही है.

मौके पर पहुंचे अधिकारी

बाबा महाकाल मंदिर में आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचती तब तक आग की लपटें और तेज हो चुकी थीं. काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. हादसे की सूचना पर उज्जैन के कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंच गए. आग लगते ही श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया. इस दौरान मंदिर प्रशासन ने गेट नंबर 1 को बंद कर दिया और श्रद्धालुओं को भी मंदिर की ओर नहीं जाने दिया.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube