एक्स्ट्रा केचप देने से रेस्त्रां ने किया इनकार, तो लड़की ने मैनेजर का किया ये हाल

 कैलिफोर्निया की एक महिला को मैकडॉनल्ड के एक प्रबंधक को पीटने और उसका गला दबाने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया. दरअसल महिला ने मैकडॉनल्ड से खाने के किसी सामान का ऑर्डर किया था और उसमें पर्याप्त मात्रा में केचपनहीं मिलने पर उसने गुस्से में प्रबंधक पर हमला कर दिया. मायरा बेरेनिस गालो नाम की 24 वर्षीय महिला ने अक्टूबर को मैकडॉनल्ड से ड्राइव थ्रू के जरिए सांता एना शहर में खाने के सामान का ऑर्डर किया था. 

पहले की पिटाई, फिर दबाया गला
पुलिस के एक प्रवक्ता एंथनी बर्टागना ने एएफपी को बताया कि गुस्साई गालो ने रेस्त्रां में घुसकर मैनेजर को पीटना और उसका गला दबाना शुरू कर दिया. बर्टागना ने बताया, ‘‘ वह गुस्से में थी क्योंकि उसे केचप नहीं मिला था.’ 


उन्होंने बताया कि महिला के साथ ही आए एक पुरुष ने बीच-बचाव करके उसे वहां से हटाया. यह घटना कैमरे में भी कैद हुई है. महिला के जाने के बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कैमरे के फुटेज के आधार पर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि महिला पुलिस की गिरफ्तारी हो पाई है या नहीं.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube