एनबीईएमएस डीएनबी अंतिम परिणाम घोषित

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने डीएनबी फाइनल जून 2025 का थ्योरी परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब अपने रोल नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से लॉगिन कर परिणाम देख सकते हैं।

प्रैक्टिकल एग्जाम 26 अगस्त से शुरू
रिजल्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए डीएनबी फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 की तारीखें भी घोषित कर दी गई हैं। ये परीक्षाएं 26 अगस्त से शुरू होकर 17 अक्तूबर 2025 तक चलेंगी। परीक्षा का आयोजन विभिन्न विषयों में अलग-अलग तिथियों पर होगा। उम्मीदवारों के OEEP पोर्टल अकाउंट में जल्द ही एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र की जानकारी अपलोड की जाएगी।

DNB Practical Exam 2025: यहां देखें पूरा शेड्यूल
तारीख OSCE विषय (विशेषता) पारंपरिक विषय (Conventional)
26 अगस्त 2025 रेडिएशन ऑन्कोलॉजी हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन
28 अगस्त 2025 डर्मेटोलॉजी, वेनेरियोलॉजी और कुष्ठ रोग बायोकैमिस्ट्री
29 अगस्त 2025 साइकैट्री —
30 अगस्त 2025 फैमिली मेडिसिन —
2 सितंबर 2025 ईएनटी (ओटोरहाइनोलैरिंजोलॉजी) न्यूक्लियर मेडिसिन, पैलिएटिव मेडिसिन
3 सितंबर 2025 एनेस्थीसियोलॉजी – I पैलिएटिव मेडिसिन, एनाटॉमी
4 सितंबर 2025 एनेस्थीसियोलॉजी – II एनाटॉमी
9 सितंबर 2025 जनरल मेडिसिन – I फॉरेंसिक मेडिसिन
10 सितंबर 2025 जनरल मेडिसिन – II माइक्रोबायोलॉजी
11 सितंबर 2025 — माइक्रोबायोलॉजी
12 सितंबर 2025 रेडियो डायग्नोसिस – I माइक्रोबायोलॉजी
13 सितंबर 2025 रेडियो डायग्नोसिस – II —
16 सितंबर 2025 प्रसूति एवं स्त्री रोग – I —
17 सितंबर 2025 प्रसूति एवं स्त्री रोग – II फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन, इम्यूनोहेमेटोलॉजी एवं ब्लड ट्रांसफ्यूजन
18 सितंबर 2025 — —
19 सितंबर 2025 पीडियाट्रिक्स – I पैथोलॉजी
20 सितंबर 2025 पीडियाट्रिक्स – II पैथोलॉजी
23 सितंबर 2025 एनेस्थीसियोलॉजी – III फार्माकोलॉजी, फिजियोलॉजी
24 सितंबर 2025 ऑर्थोपेडिक्स – I फार्माकोलॉजी, फिजियोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन
25 सितंबर 2025 ऑर्थोपेडिक्स – II कम्युनिटी मेडिसिन
26 सितंबर 2025 — —
27 सितंबर 2025 जनरल मेडिसिन – III —
4 अक्टूबर 2025 इमरजेंसी मेडिसिन —
7 अक्टूबर 2025 प्रसूति एवं स्त्री रोग – III —
8 अक्टूबर 2025 पीडियाट्रिक्स – III —
13 अक्टूबर 2025 नेत्र रोग (ऑफ्थल्मोलॉजी) – I —
14 अक्टूबर 2025 नेत्र रोग (ऑफ्थल्मोलॉजी) – II —
15 अक्टूबर 2025 जनरल सर्जरी – I —
16 अक्टूबर 2025 जनरल सर्जरी – I —
17 अक्टूबर 2025 रेस्पिरेटरी मेडिसिन

जिनका रिजल्ट नहीं आया, उनके लिए ये विकल्प
जो उम्मीदवार परीक्षा में पास नहीं हो सके हैं, वे अपनी उत्तर पुस्तिका की डिजिटल कॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए प्रत्येक प्रश्नपत्र पर 100 रुपये + 18% GST शुल्क देना होगा। यह आवेदन रिजल्ट जारी होने की तिथि (21 जून) से 7 दिनों के भीतर किया जा सकता है।

Re-evaluation का विकल्प भी मौजूद
अगर किसी उत्तर को “Not Attempted” मार्क कर दिया गया है, जबकि छात्र ने उसे लिखा था, तो वह पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए प्रति पेपर ₹500 का ऑनलाइन शुल्क देना होगा। यह आवेदन 10 दिनों के भीतर ही किया जा सकता है। NBEMS ने साफ किया है कि निर्धारित समयसीमा के बाद कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।जिन उम्मीदवारों ने थ्योरी परीक्षा पास कर ली है, वे प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होकर DNB सर्टिफिकेट प्राप्त करने के पात्र बनेंगे। यह परीक्षा DNB की अंतिम प्रक्रिया का हिस्सा है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube