ओमान पर पाकिस्तान की बड़ी जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में मच गई उथल-पुथल

पाकिस्तान ने एशिया कप-2025 के अपने पहले मैच में ओमान को बड़े अंतर से हरा दिया। उसकी इस जीत के बाद ग्रुप-बी में प्वाइंट्स टेबल में बदलाव हुए हैं। हालांकि भारत की स्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। पाकिस्तान को इस जीत से आत्मविश्वास मिला है जो उसे भारत के खिलाफ अगले मैच में काम आ सकता है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप-2025 का आगाज जीत के साथ किया है। उसने अपने पहले मैच में ओमान को 93 रनों के विशाल अंतर से मात दी है। पाकिस्तान की इस जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में बदलाव हुआ है। हालांकि, पाकिस्तान इतनी बड़ी जीत के बाद भी भारत की बादशाहत को चुनौती नहीं दे पाया है। प्वाइंट्स टेबल में वह अभी भी भारत से पीछे ही है।

पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 160 रन बनाए थे। ओमान की टीम 16.4 ओवरों में 67 रनों पर ही ढेर हो गई। पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने ओमान के बल्लेबाज टिक नहीं सके।

क्या है प्वाइंट्स टेबल का हाल?
इस जीत के बाद पाकिस्तान के ग्रुप-ए में एक मैच में एक जीत के साथ दो अंक हो गए हैं। भारत ने भी एक ही मैच खेला है और उसमें जीत हासिल की थी। भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को हराया था। भारत और पाकिस्तान दोनों के दो-दो अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के मामले में भारतीय टीम आगे है। उसका नेट रन रेट 10.483 का है। वहीं पाकिस्तान का 4.650 है। इस लिहाज से टीम इंडिया पहले नंबर पर है और पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है। वहीं ओमान तीसरे और मेजबान चौथे नंबर पर है।

क्या है ग्रुप-बी का हाल
इस टूर्नामेंट में सबसे मुश्किल ग्रुप- बी है। इस ग्रुप में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें हैं। अफगानिस्तान और बांग्लादेश दोनों के एक मैच में एक जीत के बाद दो-दो अंक हैं। अफगानिस्तान का रन रेट बेहतर है तो वह पहले नंबर पर काबिज है। वहीं बांग्लादेश दूसरे नंबर पर है।

अफगानिस्तान का नेट रन रेट 4.70 है तो वहीं बांग्लादेश का 1.0 है। तीसरे नंबर पर हांगकांग की टीम है जिसने अपने दोनों मैच गंवाए हैं। इस ग्रुप में श्रीलंका ने अभी तक अपना एक भी मैच नहीं खेला है। आज वह अपना पहला मैच खेलने बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube