‘कश्मीर सीमा पर वर्षों से रहा है तनाव’, भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, पहलगाम हमले पर कही ये बात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को बहुत बुरा बताया. उन्होंने कहा कि, उस सीमा पर वर्षों से तनाव रहा है. ट्रंप ने उम्मीद जताई कि दोनों देश किसी न किसी तहत से इसका हल निकाल लेंगे

 पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. दरअसल, शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को ‘बहुत बुरा हमला’ बताया. एअरफोर्स वन विमान में मीडिया से बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि, भारत और पाकिस्तान इस स्थिति को अपने स्तर पर सुलझा लेंगे.

बहुत बुरा था पहलगाम हमला- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, ‘मैं भारत के बहुत करीब हूं और पाकिस्तान के भी करीब हूं.’ उन्होंने कहा कि, “जैसा कि आप जानते हैं. कश्मीर को लेकर दोनों के बीच वर्षों से संघर्ष चल रहा है. कश्मीर का मुद्दा वर्षों से रहा है. जो आतंकी हमला हुआ, वो बहुत बुरा था, बहुत ही बुरा.”

‘हजारों सालों से चल रहा उस सीमा पर तनाव’

इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से जब भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव और कश्मीर मुद्दे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “उस सीमा पर वर्षों से तनाव रहा है. यह हमेशा से ऐसा ही रहा है. लेकिन मुझे यकीन है कि वे किसी न किसी तरीके से इसका हल निकाल लेंगे.” ट्रंप ने आगे कहा कि, ‘मैं दोनों नेताओं को जानता हूं, भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत तनाव है, लेकिन ऐसा हमेशा से रहा है.’

बता दें कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी से भी फोन पर बात की थी. तब उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी और भारत को पूर्ण समर्थन देने की भी बात कही थी. इसके साथ ही ट्रंप ने पहलगाम हमले के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने में भारत का समर्थन करने का भी आश्वासन दिया था.

पहलगाम हमले में गई थी 26 लोगों की जान

बता दें कि मंगलवार यानी 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में स्थित बैसारन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था. उस हमले में 26 लोगों की जान गई थी. जबकि 17 लोग घायल हुए थे. इस हमले को करीब दो दशक में घाटी में सबसे घातक हमला माना जा रहा है. क्योंकि ये पहली बार हुआ है जब आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया. इस हमले के बाद से दोनों देशों के बीच जारी तनाव और बढ़ गया है.

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube