कालीन नगरी में आ रहे हैं सीएम योगी, विकास परियोजनाओं की करेंगे समीक्षा

भदोही में सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। वहीं सीएम ने अपने दौरे की जानकारी एक्स के जरिये दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भदोही दौरे पर आ रहे हैं। वे जिले में चल रहे विकास परियोजनाओं को लेकर समीक्षा करेंगे। इसे लेकर उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि ‘GI टैग प्राप्त’ विश्व विख्यात ‘कालीन नगरी’ भदोही आज पारंपरिक बुनकरी, MSME उद्यमिता और वैश्विक निर्यात में नए आयाम स्थापित कर रही है। आज जनपद में संचालित विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करूंगा। भदोही को आत्मनिर्भर और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अग्रणी बनाने हेतु डबल इंजन सरकार दृढ़ संकल्पित है।

सीएम के दौरे को लेकर अधिकारियों ने लिया जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले में संभावित आगमन को लेकर शनिवार को दिनभर प्रशासनिक अमले में भागदौड़ बनी रही। मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, डीआईजी आरपी सिंह के साथ डीएम शैलेश कुमार और एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाइन और कलेक्ट्रेट में निरीक्षण किया। वहीं शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में मैराथन बैठक चली। इसमें सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 जून को जनपद में आ सकते हैं। हालांकि अब तक उनका प्रोटोकॉल नहीं आया है, लेकिन प्रशासनिक अमले में सीएम के आने की सूचना के बाद से ही भागदौड़ बढ़ी है। शुक्रवार को जहां मंडलायुक्त ने तैयारियों पर डीएम से मिलकर चर्चा की। वहीं शनिवार की सुबह से ही निरीक्षण और बैठकों का दौर जारी रहा।

दोपहर बाद मंडलायुक्त और डीआईजी भी जनपद में पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने पुलिस लाइन में निरीक्षण किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे। बताया जा रहा है कि सीएम कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा कर सकते हैं।

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की कुछ परियोजनाओं के प्रगति की हकीकत भी देख सकते हैं। हालांकि सीएम का कार्यक्रम क्या होगा और कहां होगा। इसको लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से कोई भी पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस लाइन के सामने गड्ढों इत्यादि को मिट्टी से भरा जा रहा था।

वहीं शाम पांच बजे से ही देर रात तक चली मैराथन बैठक में सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर मंथन चल रहा है। जिसमें डीएम शैलेश कुमार, एसपी अभिमन्यु मांगलिक समेत समस्त जनपदीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube