किसानों से बातचीत जारी रखेगी सरकार: मुंडा

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों से बातचीत कर समाधान निकालना चाहती है।
मुंडा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि चंडीगढ़ में किसान नेताओं से दो दौर की बातचीत हो चुकी है। कुछ चीजों में हमें और परामर्श की जरूरत है। भारत सरकार किसान हितों के लिए समर्पित है। किसान हित हमारी प्राथमिकता है। उन्हें समझाने की जरूरत है कि हम किसानों के साथ हैं। उल्लेखनीय है कि किसान संगठन अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर आज दिल्ली कूच कर रहे हैं। इससे पहले किसानों को मनाने के लिए केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा, नित्यानंद राय दो दौर की बातचीत कर चुके हैं। लेकिन कोई ठोस समाधान न निकलने के कारण किसान पंजाब से दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं। किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने सभी सीमाओं पर किलेबंदी कर रखी है। हालांकि किसानों का कहना है कि वह सरकार से बातचीत के लिए तैयार है।

Unlike a wet cell, a dry cell can operate in any orientation without spilling, as it contains no free liquid, making it suitable for portable equipment. They usually start drooping and shit after that but they grow roots and once they do, they perk right back up.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube