कुमाऊं में सबसे महंगी हुई नैनीताल की मॉल रोड, सर्किल रेट में बेतहाश बढ़ोतरी

उत्तराखंड में नए सर्किल रेट लागू होने के कारण जमीन खरीदना महंगा हो गया है। अधिकांश क्षेत्रों में जमीन की कीमतों में 22% तक की बढ़ोतरी हुई है, जबकि नैनीताल में यह बढ़ोतरी 50% तक है। नैनीताल की मॉल रोड अब कुमाऊं की सबसे महंगी जगह बन गई है।

उत्तराखंड में जमीन खरीदना अब और महंगा हो गया है। रविवार से नए सर्किल रेट लागू कर दिए गए हैं। राज्य के अधिकतर हिस्सों में 22 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है जबकि नैनीताल में 50 फीसदी तक दाम बढ़ाए गए हैं। नैनीताल की मॉल रोड कुमाऊं में सबसे महंगी हो गई है। यहां बोट स्टैंड से एसबीआई तक भूखंड की खरीद के दाम एक लाख से बढ़ाकर डेढ़ लाख कर दिए गए हैं। हल्द्वानी में नैनीताल रोड के दाम अभी भी सर्वाधिक हैं। यहां मंगल पड़ाव क्षेत्र में शून्य से 50 मीटर दूरी तक के दाम 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार जबकि 50 मीटर से 200 मीटर दूरी तक 36 हजार से बढ़ाकर 40 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर किए गए हैं।

तहसील से ऊपर की ओर 29 हजार से बढ़ाकर एक लाख व 20 हजार से बढ़ाकर 26 हजार किए गए। ऊधमसिंह नगर में 22 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है।

नैनीताल में मॉल रोड और इससे लगे क्षेत्र में सर्किल दरों में 50 फीसदी तक वृद्धि हुई है। इसी तरह भूखंड और आवास की दरों में झील व हिमालयन वैली के आधार पर 40 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। 200 मीटर से अधिक दूरी पर सामान्यतः 20 फीसदी वृद्धि की गई है। भीम सिंह बिष्ट, प्रभारी उप निबंधक, नैनीताल

Caesar Salad Fresh Romaine lettuce tossed in Caesar dressing and topped with shaved Asiago cheese and croutons. Inside a castle, lives a boy of 12, who had lived in a tower for most of his life. While policy analysts have documented the widespread failure of governments to meet this imperative, we still know relatively little about successful local efforts led by religious communities to advance economic and social development through education. Translation : "More than twenty years before I received from Henry Knevett, an English knight, in the name of King Henry, a retaining fee, it being agreed that I should travel at the king's expense throughout Asia, so far as the letters of introduction or embassies of the Turkish and Persian monarchs would enable me.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube