खेसारी लाल जब हीरो भी नहीं थे, तब से काम कर रही हूं’, रानी चटर्जी का खेसारी पर फूटा गुस्सा, दे डाली ये धमकी

Rani Chatterjee Angry At Khesari Lal Yadav: भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल रानी चटर्जी किसी ने किसी बात को लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. इसी बीच रानी एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं. जी हां, रानी चटर्जी ने अपने खिलाफ चली एक न्यूज़ को फेक बताते हुए उस पर कानूनी एक्शन लेने की धमकी दी है. आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?

रानी ने दी ये धमकी

बता दें कि एक न्यूज़ का हवाला देते हुए रानी चटर्जी ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर चैनल को लताड़ लगाई है. एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, ‘दोबारा ऐसी फालतू न्यूज़ चलाई तो अपने चैनल पर FIR कर दूंगी. कोई सबूत है आपके पास कि रानी, खेसारी के साथ काम करने को तरसती है या उन्हें डिमोटिवेट किया है. खेसारी जी तो कुछ भी बोल देते हैं, उन्हें बस दूसरों को नीचा दिखाकर खुद को बड़ा दिखाना होता है.’ आपको बता दें कि शेयर की गई न्यूज़ में लिखा था कि, ‘खेसारी के साथ काम करने से रानी ने मना कर दिया था, अब उनके साथ काम करने को तरसती हैं.’

क्यों फूटा रानी चटर्जी का गुस्सा

वहीं इस पोस्ट में रानी ने आगे लिखा, ‘खेसारी लाल जब हीरो नहीं बने थे, उसके कई साल पहले से कलाम कर रही हूं. वो ‘नागिन’ में केवल इसलिए नजर आए थे क्योंकि मैंने कोई ऑब्जेक्शन नहीं किया था, बल्कि मैंने उनका सपोर्ट ही किया था. मैं कभी रिएक्ट नहीं करती हूं, मगर अब ज्यादा हो रहा है.’ एक्ट्रेस ने बताया कि 20 साल के करियर में उन्हें काम के लिए कभी कोई दिक्कत नहीं आई या तरसना नहीं पड़ा. रानी ने आगे लिखा, ‘खेसारी लाल की हर बात सही हो, ये जरुरी नहीं है. मैंने ही नहीं, पूरी इंडस्ट्री ने उनका स्पोर्ट किया है और आपको पत्रकारिता ही करनी है तो सबूत के साथ कीजिए.

बता दूं कि नए एक्टर्स का जितना सपोर्ट रानी ने किया है, उतना कोई हीरोइन नहीं सोच सकती और बात रही तरसने की, तो 20 साल से भोजपुरी सिनेमा में मुझे कभी काम के लिए तरसना नहीं पड़ा.’ रानी ने इसके आगे बताया कि ‘जब मैंने 2004 में ‘ससुरा बड़ा पैसे वाला’ से डेब्यू किया था, तब किसी से न तो डरी और न ही तरसी थीं, तो आज 2025 में जब मैं सक्षम हूं, तो क्या तरसूंगी.’

खेसारी के लिए कही बात

इसके अलावा, रानी ने खेसारी पर तंज कसते हुए लिखा, ‘सच्चाई ये है कि जिस एक्टर की आप बात कर रहे हैं, उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में मदद करने वाले किसी भी एक्टर की इज्जत नहीं रखी, तो आगे क्या कहूं. एक सुपरस्टार को अपने को-स्टार के बाजरे में बोलने से पहले सोचना चाहिए. सच बताऊं तो मैं उनकी दोस्त हूं, लेकिन अब मैं शायद ही कभी लिख पाऊंगी कि मैं उनकी दोस्त हूं. इस तरह के झूठे इल्जाम से मैं आहत हूं.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube