उत्तराखंड: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के गंगनानी क्षेत्र में बुधवार सुबह एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हेलीकॉप्टर गंगोत्री की ओर जा रहा था तभी यह हादसा हुआ।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ NDRF और SDRF की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं। घटनास्थल दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में होने के कारण राहत और बचाव कार्यों में चुनौतियां आ रही हैं।
हेलीकॉप्टर के किस कंपनी का था उसमें कौन लोग सवार थे और हादसे का कारण क्या रहा, इन सभी पहलुओं की जांच जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।