चीन पहुंची राखी सावंत, कहा – कोरोना वायरस को खत्म करके ही वापिस लौटूंगी

बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) कोरोना वायरस (CoronaVirus) से लड़ने के लिए चीन पहुंच चुकी हैं। राखी ने दावा किया है कि अब वो कोरोना वायरस को खत्म करने के बाद ही दम लेंगी। राखी सावंत ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। राखी सावंत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा चीन जा रही हूं, कोरोना वायरस को खत्म करने…

वीडियो में देखा जा सकता है की राखी सावंत फ्लाइट के अंदर बैठी हैं और वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं। वो कहती हैं, ”मैं अभी फ्लाइट में हूं और चीन जा रही हूं। कोरोना वायरस को मारने के लिए मेरे साथ बहुत सारे सिपाही भी हैं। मैं वायरस को मार के ही वापस आउंगी। अब कोई बीमार नहीं होगा। मोदी जी मैं चीन जा रही हूं। दुआ करना कि मैं सही सलामत वापिस आऊं।” साथ ही वो कहती हैं, ”मैंने नासा से इसको मारने के लिए स्पेशल दवाई मंगाई है।” उनके इस वीडियो के अब तक 70 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं।

प्लेन से उतरने के बाद वो एयरपोर्ट के बाहर जाती हैं, जहां कई लोग मुंह में मास्क पहने दिखाई देते हैं। फिर वो कहती हैं, ”दोस्तों चीन पहुंच चुकी हूं मैं, चाइनीज कैप में मैं भी बिलकुल चीनी लग रही हूं। चीनी मीनी चाउ-चाउ, वायरस को खाऊं-खाऊं…” राखी सावंत ने लाल रंग की आउटफिट पहनी हुई है और उन्होंने मंगलसूत्र भी पहना हुआ है।आपको बता दें कि चीन में 400 से ज्यादा लोग इस कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गवा चुके है

https://www.instagram.com/tv/B8D_fADH4Gy/?utm_source=ig_embed

Related Articles

Back to top button