‘जिंदगी में बहुत सारे मर्द होंगे’, तलाकशुदा एक्ट्रेस के करेक्टर पर लोग करते थे घटिया बातें

अपने हुस्न के चलते राज करने वाली ये हसीना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अपनी शानदार एक्टिंग की बदौलत ये टीवी की नंबर 1 एक्ट्रेस बन गई थीं, लेकिन एक दौर ऐसा था जब लोग इनकी कामयाबी को लेकर घटिया बातें करते थे.

 दुनिया में कोई ऐसा इंसान नहीं है जिसकी जिंदगी संघर्ष से भरी न रही हो. कोई करियर के लिए तो कोई शादी के लिए तो बच्चों के लिए संघर्ष ही कर रहा है. हालांकि वो परिस्थितियों से लड़ते हैं और इनसे बाहर भी निकते हैं. कुछ ऐसी ही कहानी हैं टीवी की एक मशहूर एक्ट्रेस की, जिन्हें शोहरत तो मिली लेकिन निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखना पड़ा. पहली शादी टूटने के बाद किसी तरह दूसरी बार घर बसाया लेकिन अफसोस वह भी बिखर गया.

तलाक के बाद एक्ट्रेस ने झेला दर्द

भले ही अब तलाक को लोग इतनी बड़ी बात नहीं मनाते हैं लेकिन एक समय था जब लोग इसे सामाजिक कलंक से कम नहीं आंकाते थे. ऐसे में जब इस एक्ट्रेस का दो-दो बार तलाक हुआ तो लोग उनके बारे में घटिया बातें करने लगे. इस दर्द का एक्ट्रेस ने किस तरह से सामना किया इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था.

लोगों ने की ऐसी घटिया बातें

हम जिस एक्ट्रेस की दर्द भरी ये कहानी बता रहे हैं वो टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हैं. एक्ट्रेस एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि किस तरह से तलाक के बाद लोग उनको और उनके करेक्टर को जज करते हैं. श्वेता तिवारी ने कहा था कि, ‘मैं एक एक्ट्रेस हूं. अदाकारा होने के नाते लोगों के मन में मेरे लिए एक अलग ही छवि है. लोग सोचते हैं कि इसे कामयाबी कैसे मिली. लोगों को लगता है कि ये कामयाब है इसका मतलब है कि इसकी जिंदगी में बहुत सारे मर्द होते होंगे. ये लड़की शराब पीती है सिगरेट पीती है.’

इस तरह पहुंचाया खुद को इस मुकाम तक

आगे श्वेता तिवारी ने कहा, ‘आप सफल हैं तो लोगों को बस यही लगता है कि इसके पीछे कुछ तो राज है. लोगों को उस इंसान की मेहनत नहीं नजर आती. वहीं ऐसे लोगों को आप जवाब दे दो तो वो बोलेंगे कि ये बद्तमीज है एरोगेंट है. एक एक्ट्रेस होने के नाते आपको बहुत कुछ सुनना पड़ता है.’  हालांकि श्वेता ने बताया कि उन्होंने लोगों की इन बातों की परवाह नहीं कि और खुद को मेहनत के दमपर आज इस मुकाम तक पहुंचाया है.

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube