जीएमपी से लेकर लिस्टिंग तक ये आईपीओ कर गया कमाल

ग्रे मार्केट में फार्मा इंडस्ट्री का ये आईपीओ बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा थी। इसकी जीएमपी को देखते हुए निवेशक इस आईपीओ पर टूट पड़े। लिस्टिंग से पहले सुबह 8.40 बजे इसका जीएमपी 151 रुपये चल रहा है। इससे 31.13 फीसदी लाभ मिलने की उम्मीद है।

लेकिन क्या ये ग्रे मार्केट जितना बेहतरीन प्रदर्शन शेयर बाजार में भी कर पाया?

कितने पर हुई लिस्टिंग?
Rubicon Research की 135 रुपये प्रति शेयर के मुनाफे लिस्टिंग हुई है। इस आईपीओ की लिस्टिंग से 27.84 फीसदी का लाभ मिला है। इसका इश्यू प्राइस 485 रुपये प्रति शेयर का था। वहीं इसका लिस्टिंग प्राइस 620 रुपये प्रति शेयर है।

इसकी लिस्टिंग से निवेशकों को कुल 4050 रुपये का लाभ मिला है।

कितना है Rubicon Research Share Price?
सुबह 10.14 बजे एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर इसके एक शेयर का प्राइस 601 रुपये चल रहा है। इसमें 18 रुपये प्रति शेयर की गिरावट है।

Rubicon Research IPO बेसिक डिटेल
इश्यू साइज और सटक्चर (Issue Size and Structure) कैसा है?
इस आईपीओ के तहत 2,84,02,040 शेयर्स जारी किए जाएंगे, जिनकी कीमत 1,377.50 करोड़ रुपये होगी।

इश्यू सटक्चर

शेयर होल्डिंगप्री इश्यू (%)पोस्ट इश्यू (%)
प्रमोटर्स77.6761.8
पब्लिक22.338.2

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube