ट्विटर पर 1 अरब, 20 करोड़ बार यूजर्स तक पहुंचा योगी का उपयोगी बजट, टॉप ट्रेंड हुआ #UPYogiBudget2023

– यूपी के सदन में पेश हुआ योगी का मेगा बजट, सोशल मीडिया ने लिया हाथों हाथ

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को यूपी के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा बजट पेश कर दिया है। तकरीबन सात लाख करोड़ के इस मेगा बजट की चर्चा चौक-चौराहों से लेकर सोशल मीडिया पर दिनभर होती रही। ट्विटर पर यूजर्स ने इसे योगी का उपयोगी बजट करार देते हुए हैशटैग UPYogiBudget2023 के जरिए सरकार की आर्थिक नीतियों की जमकर सराहना की।

सुबह से ही ट्विटर पर #UPYogiBudget2023 टॉप ट्रेंड में शीर्ष पर बना रहा। इस दौरान यूजर्स तक रिकॉर्ड 1 अरब 20 करोड़ से ज्यादा बार ये हैशटैग प्रदर्शित। वहीं 20 हजार से ज्यादा बार ट्विटर यूजर्स ने हैशटैग के जरिए योगी के उपयोगी बजट की तारीफ की। इसके अलावा 35 हजार से भी ज्यादा बार हैशटैग को रीट्वीट, रिप्लाई और लाइक करते हुए ट्विटर यूजर्स ने योगी सरकार के बजट का समर्थन किया।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube